AMIT LEKH

Post: प्रभावी तरीके से शनिवारीय जनता दरबार का कराएं आयोजन : जिला पदाधिकारी

प्रभावी तरीके से शनिवारीय जनता दरबार का कराएं आयोजन : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

शनिवारीय जनता दरबार का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं

प्रत्येक आवेदक को जनता दरबार में आवेदन दाखिल करने पर प्राप्ति रसीद देने की प्रणाली करें विकसित 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में प्राप्त हो रहे आवेदनों के विश्लेषण के दौरान ज्ञात हुआ कि आवेदकों के द्वारा अंचल स्तर पर अथवा अनुमंडल स्तर पर आवेदन देने की बजाए सीधे जिला स्तर पर आवेदन दे रहे हैं, जिससे ना केवल आवेदक को परेशानी हो रही है बल्कि उनका अपव्यय भी हो रहा है। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा/निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि भूमि विवाद के मामलों के निवारण हेतु राज्य सरकार के द्वारा शनिवारीय जनता दरबार के आयोजन की प्रणाली विकसित की गई है। इस प्रणाली के तहत प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा, पाक्षिक रूप से अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल में पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तथा माह में एक बार जिला स्तर पर भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन हेतु बैठक का आयोजन करने का प्रावधान है। इसलिए शनिवारीय जनता दरबार का वृहत प्रचार-प्रसार कराया जाए। साथ ही प्रत्येक आवेदक को शनिवारीय जनता दरबार में आवेदन दाखिल करने पर प्राप्ति रसीद देने की प्रणाली विकसित की जाए। इसी प्रकार से अनुमंडल स्तर पर भी भूमि विवाद संबंधी आवेदनों के लिए प्राप्ति रसीद दिया जाए। अनुमंडल स्तर पर दिए जाने वाले प्राप्ति रसीद में इस तथ्य को अंकित किया जाए कि अंचल स्तर पर उनके द्वारा कब आवेदन दिया गया? ताकि वास्तविकता की जानकारी हो सके। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को उक्त कार्य का सतत अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Comments are closed.

Recent Post