AMIT LEKH

Post: आरएसएस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा

आरएसएस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरू पूर्णिमा उत्सव सह गुरु दक्षिणा कार्यक्रम उमधा-फकुली में हर्षोल्लास के साथ आयोजित

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख

छपरा, (सारण)। सदर प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र उमधा-फकुली गांव स्थित श्री कुंवर जी कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुरु पूजन सह गुरु दक्षिणा समर्पण कार्यक्रम सैकड़ों स्वयंसेवकों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने संघ के गुरु स्वरूप परम पवित्र भगवा ध्वज के समक्ष समर्पण किया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी व वरिष्ठ स्वयंसेवक मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया गया।

संघ का तीसरा प्रमुख उत्सव है गुरु पूर्णिमा उत्सव :

गौरतलब है कि संघ अपने छह वार्षिक उत्सवों के माध्यम से समाज में समरसता और राष्ट्र-धर्म के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने का कार्य करता है। उन्हीं में से एक है गुरु पूर्णिमा उत्सव, जिसे संघ का तीसरा प्रमुख उत्सव माना जाता है। इस अवसर पर आयोजित बौद्धिक में जिला कार्यवाह संजीव जी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल संघ का उत्सव नहीं, बल्कि सनातन परंपरा का भी एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह गुरु के प्रति कर्तव्य-बोध और समर्पण की भावना को जाग्रत करने का पर्व है।

सभी फोटो : छपरा कार्यालय

संघ में भगवा ध्वज को गुरु का स्थान प्रदान किया गया है और उसी के समक्ष शारीरिक एवं बौद्धिक शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि संघ की गतिविधियां केवल स्वयंसेवकों के समर्पण पर आधारित होती हैं। न तो संघ कभी चंदा लेता है, न दान और न ही किसी सरकार या संस्था से अनुदान। कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज ध्वजारोहण से हुई। राष्ट्र भक्ति के गीत गाए गए और बौद्धिक के बाद सभी स्वयंसेवकों ने समर्पण किया। अंत में प्रार्थना व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन में जलालपुर के खण्ड कार्यवाह अमरेंद्र जी, सह खण्ड कार्यवाह पंकज जी, समाजसेवी व वरिष्ठ स्वयंसेवक मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, कमल सिंह सेंगर, मुखिया सुमित कुमार सिंह, परशुराम सिंह, प्रदीप कुमार, संजय कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

Comments are closed.

Recent Post