AMIT LEKH

Post: मरीजों को सुलभता से मिले एंबुलेंस का लाभ : जिला पदाधिकारी

मरीजों को सुलभता से मिले एंबुलेंस का लाभ : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जिलास्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर आवेदकों का पता सहित मोबाईल नंबर भी अंकित हो, इसे करें सुनिश्चित

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक सम्पन्न

कार्य में लापरवाही को लेकर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को शोकॉज करने तथा वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में सोमवारीय बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओं ने विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहे विभिन्न व्यवधानों से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया।

फोटो : मोहन सिंह

जिला पदाधिकारी ने एक-एक कर सभी व्यवधानों को सुना और उसका समुचित निराकरण किया। कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं ससमय मुहैया कराना सुनिश्चित करें। मरीजों की सुविधा हेतु तैनात एंबुलेंस हर समय तैयार रहे और इसका लाभ मरीजों को सुलभता के साथ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि टीबी मुक्त भारत अभियान, दस्त की रोकथाम अभियान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेतु भूमि की उपलब्धता आदि को लेकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तेजी के साथ कार्य करें और लक्ष्य की प्राप्ति करें। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित कराने की दिशा में कार्रवाई करें। एलडीएम को निर्देश दिया गया कि बैंकर्स के साथ एक बैठक निर्धारित करें। इस बैठक में जिन भी विभागों/कार्यालयों का बैंकर्स के साथ कोई इश्यू हो, वे इस बैठक में भाग लेंगे। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित विद्युत विपत्र का भुगतान करने हेतु विभाग से आवंटन की मांग करें और विपत्र का भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर आवेदकों का पता सहित मोबाईल नंबर भी अंकित हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने लैंड रेवेन्यू का अंचल वाइज, एलआरडीसी वाइज डाटाबेस तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला कोषागार पदाधिकारी को निर्देशित किया कि लंबित विपत्रों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं हेतु पात्र लाभुकों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करें। जिला पदाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सरकारी भूमि का म्यूटेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एचआरएमएस अंतर्गत शत-प्रतिशत कर्मियों का कैडर मैपिंग अविलंब कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एलएइओ बगहा-01 एवं 02 सहित श्रम संसाधन, विद्युत, भविष्य निधि, गन्ना उद्योग, विधि शाखा, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, अल्पसंख्यक, बुडको, पशुपालन, निबंधन, आरडब्ल्यूडी, मनरेगा, शिक्षा, जीविका, खेल, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, जिला स्थापना, परिवहन, डीआरडीए आदि द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कार्य में लापरवाही को लेकर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post