AMIT LEKH

Post: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र) हुये सम्मानित

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र) हुये सम्मानित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र) को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान अद्वितीय निष्ठा कर्तव्यपरायणता एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करने पर प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान बेहतर कार्य करने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने आज निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र)-सह-उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, सुमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन्हें यह प्रशस्ति पत्र विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान अद्वितीय निष्ठा कर्तव्यपरायणता एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करने पर प्रदान किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 07 चनपटिया (विधान सभा क्षेत्र)-सह-उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इनके द्वारा मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित ढ़ंग से निष्पादित किया गया है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post