AMIT LEKH

Post: नगर निगम क्षेत्र में 2.76 करोड़ की लागत से लगेंगे 90 वॉट वाले पांच हजार लाइट : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र में 2.76 करोड़ की लागत से लगेंगे 90 वॉट वाले पांच हजार लाइट : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नगर निगम बोर्ड के निर्णय के आधार पर जारी निविदा के लिए 28 जुलाई तक की जा सकेगी ऑनलाइन दावेदारी

30 जुलाई को अपराह्न तीन बजे से पहले संवेदकों को अपने अपलोड कागजातों को हार्ड कॉपी जमा करने का आदेश

30 जुलाई को ही अपराह्न तीन बजे के बाद सशक्त स्थायी समिति करेगी निविदा के विरुद्ध अपलोड कागजातों की जांच

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 90- 90 वॉट के पांच हजार एलईडी लाइट लगाने की निविदा जारी कर दी गई है।

फोटो : मोहन सिंह

नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित योजना के तहत लाइट लगाने में नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस योजना के तहत संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र विद्युतीकरण पर कुल करीब 2.76 करोड़ के अंतर्गत लागत आएगी। खरीदारी के बाद पांच हजार लाइट लगाने के लिए अन्य चयनित एजेंसी को दीपावली से पूर्व ही लाइट अधिष्ठापन की योजना को पूरा करना होगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम बोर्ड के निर्णय के आधार पर जारी निविदा के लिए इच्छुक और योग्य संवेदकों द्वारा 28 जुलाई तक ऑनलाइन दावेदारी की जा सकेगी। वही 30 जुलाई को अपराह्न तीन बजे से पहले संवेदकों को अपने अपलोड कागजातों को हार्ड कॉपी जमा करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को ही अपराह्न तीन बजे के बाद सशक्त स्थायी समिति निविदा के विरुद्ध अपलोड कागजातों की जांच कर के निर्णय करेगी।

Comments are closed.

Recent Post