AMIT LEKH

Post: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बीडीसी सदस्य की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बीडीसी सदस्य की मौत

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो की रिपोर्ट :

आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना मार्ग किया जाम

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
छपरा/डोरीगंज, (सारण)। सदर प्रखंड के महाराजगंज निवासी बीडीसी सदस्य धर्मनाथ गुप्ता (50) की सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी खलपुरा चौक के पास छपरा की ओर जा रही एक ट्रक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।

फोटो : प्रतिनिधि

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मनाथ गुप्ता बाइक समेत ट्रक के नीचे चले गए। ट्रक उन्हें कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोशित होकर छपरा-पटना मुख्य मार्ग को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए डोरीगंज और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद आनंद, महाराजगंज मुखिया प्रतिनिधि राजेश्वर चौधरी व यातायात पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके में शोक व आक्रोश का माहौल है।

Comments are closed.

Recent Post