AMIT LEKH

Post: सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने 108 शिवलिंगों वाली शिव प्रतिमा बनाकर “वर्ल्ड पीस” का दिया संदेश

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने 108 शिवलिंगों वाली शिव प्रतिमा बनाकर “वर्ल्ड पीस” का दिया संदेश

जिला पूर्वी चम्पारण से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

सावन की पहली सोमवारी पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाई 108 शिवलिंगों वाली शिव प्रतिमा, “वर्ल्ड पीस” का दिया संदेश

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाए 108 शिवलिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दिया विश्व शांति का संदेश

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

कार्यालय ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी के दौरान विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अद्भुत कलाकारी से एक बार फिर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगभग 50 टन गंगा की रेत से तैयार 20 फीट ऊंची भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा और 108 शिवलिंगों की रचना ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को आकर्षित किया बल्कि विश्व शांति का भी संदेश दिया। रूस-यूक्रेन युद्ध से आहत सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर “STOP WAR” और “WORLD PEACE” लिखकर दुनियाभर को अहिंसा, मानवता और शांति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी 2022 से जारी इस युद्ध में अब तक अनगिनत लोग जान गंवा चुके हैं, लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। ऐसे में सभी वैश्विक नेताओं को युद्ध समाप्त कराने के लिए ठोस पहल करनी चाहिए। मधुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने लगभग 24 घंटे तक बिना रुके इस कलाकृति को आकार दिया। 108 शिवलिंगों को रेत से बनाकर विभिन्न रंगों से श्रृंगारित किया गया, ताकि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सके और देश-दुनिया में खुशहाली आए। उन्होंने श्रद्धाभाव से रचना करते हुए यह भी कहा कि “सावन भगवान शिव को प्रिय है, इस पावन महीने में की गई प्रार्थना विशेष फलदायी होती है।” मधुरेंद्र की इस अनूठी रचना को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग घंटों रुककर शिव की प्रतिमा के साथ फोटो व सेल्फी लेते रहे और सोशल मीडिया पर साझा करते रहे। रचना की भव्यता और संदेश की गहराई ने तस्वीरों को वायरल बना दिया। मधुरेंद्र ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे शांति और मानवता के पक्षधर बनें और शिवभक्ति के माध्यम से सकारात्मक सोच को समाज में फैलाएं। उन्होंने सावन की पहली सोमवारी की शुभकामनाएं देते हुए युद्ध में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शिव से विशेष प्रार्थना की। गौरतलब है कि मधुरेंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सैंड आर्टिस्ट हैं, जो समय-समय पर सामाजिक और वैश्विक मुद्दों को अपनी रचनाओं के माध्यम से सामने लाते रहे हैं। उनकी यह नवीनतम रचना भी चंपारण की मिट्टी से विश्व के लिए शांति की पुकार है।

Leave a Reply

Recent Post