AMIT LEKH

Post: मशरक सीएचसी में एक्स-रे मशीन महीनों से खराब, मरीज परेशान

मशरक सीएचसी में एक्स-रे मशीन महीनों से खराब, मरीज परेशान

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

लगभग दो लाख की आबादी को सेवाएं देने वाला यह सीएचसी हर दिन 50-100 मरीजों की ओपीडी संभालता है

लेकिन, जर्जर मशीनों और सीमित संसाधनों के कारण चिकित्सकों को भी मुश्किलें आ रही हैं

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

मशरक, (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में पिछले एक महीने से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी में मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का रुख करना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

फाइल फोटो

लगभग दो लाख की आबादी को सेवाएं देने वाला यह सीएचसी हर दिन 50-100 मरीजों की ओपीडी संभालता है, लेकिन जर्जर मशीनों और सीमित संसाधनों के कारण चिकित्सकों को भी मुश्किलें आ रही हैं। मरीजों को फेफड़ों और अन्य बीमारियों की जांच के लिए एक्स-रे की जरूरत पड़ती है, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। गोपालवाड़ी के पप्पू सिंह, सेमरी के समाजसेवी महेश्वर सिंह और पूरब टोला के शुभनारायण सिंह ने मशीन खराब होने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी गर्मी में मशीन का खराब रहना विभागीय लापरवाही का संकेत है।सीएचसी प्रभारी डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि मशीन की मरम्मत व डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Recent Post