AMIT LEKH

Post: बेतिया पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा

बेतिया पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को 6 चेक बुक, 13 एटीएम कार्ड एवं 9 पासबुक के साथ गिरफ्तार किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली की मोहल्ला – नया टोला, इंदिरा चौक , थाना- बेतिया नगर के इरफ़ान अख्तर अपने परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगी के साथ मिल कर साइबर अपराध में ठगी की राशि को कमीशन रख कर हेर फेर/ ATM से निकासी या जमा कर रहे है।

उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बेतिया के निर्देशनुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) के नेतृत्व बेतिया साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की एक टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मोहल्ला – नया टोला , इंदिरा चौक , थाना – बेतिया नगर के इरफ़ान अख्तर पे० – अख्तर हुसैन के घर छापामारी की गई। जहा से 1. इरसाद अख्तर, पे0-अख्तर, हुसैन सा0-नया टोला इन्द्रा चौक, वार्ड नं0-12, थाना-नगर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया को पकड़ा गया तथा इनके घर से 11 ATM एवं 04 पासबुक एवं 01 मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर 02 अन्य जगह छापामारी की गए क्रमश 01 आसिफ जावेद उर्फ प्रिंस, पे0-मो0 जावेद खान, सा0-नया टोला (ब्रमस्थान के पास), थाना-नगर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया के यहाँ छापामारी कर 01 पासबुक एवं 01 मोबाइल बरामद किया गया तथा 02 . हसन खान, पे0-अरमान खान, सा0-गज नं0-01, वार्ड नं0-11 पासी टोला, थाना-नगर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया के घर पर छापामारी कर 06 चेकबुक , 04 पासबुक एवं 01 ATM बरामद किया गया। जांचोपरांत पकड़ाए 02 व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में बेतिया साइबर थाना कांड स० 33/25 , दिनांक – 13 -07 -2025 दर्ज किया गया है। इस कांड में शेष बचे अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामरी की जा रही है।

गिरफ़्तारी –
1. इरसाद अख्तर, पे0-अख्तर, हुसैन सा0-नया टोला इन्द्रा चौक, वार्ड नं0-12, थाना-नगर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया
2. आसिफ जावेद उर्फ प्रिंस, पे0-मो0 जावेद खान, सा0-नया टोला (ब्रमस्थान के पास), थाना-नगर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया
बरामदगी –

06 चेकबुक ,
13 ATM ,
09 पासबुक ,
02 मोबाइल

बेतिया पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर

वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो अविलंब 1930 डायल करें।
साइबर अपराध शिकायत यहां दर्ज करें www.cybercrime.gov.in अथवा अपने नजदीकी थाना में या बेतिया साइबर थाना में दर्ज करा सकते हैं।
**********

Leave a Reply

Recent Post