AMIT LEKH

Post: पुलिस पर गलत आरोप लगाते हुए भ्रम फैलाने और अपने ही पिता से ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस पर गलत आरोप लगाते हुए भ्रम फैलाने और अपने ही पिता से ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

बुलेट कुमार से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताए कि जुआ खेलने के लिए मैं अपना मोटरसाइकिल को पुजहां के अशोक महतो पे0 बंधु महतो के पास बंधक रखकर 10000 रुपए लिए थे

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 12 जुलाई 25 को बेतिया पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें लिखा था कि “बुलेट कुमार पिता कन्हैया मुखिया ग्राम दक्षिणी पटजिरवा वार्ड नंबर 2 थाना श्रीनगर से डायल 112 की पुलिस के द्वारा जोगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव के पास एक मोटरसाइकिल एवं दो देसी कट्टा के साथ वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और डायल 112 के पुलिसकर्मियों के द्वारा 5000 रुपया लेकर छोड़ दिया गया तथा देशी कट्टा रख लिए साथ हीं बोले कि 10000 और लाकर दोगे तब मोटरसाइकिल छोड़ेंगे।” इस मामले में पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी एवं थानाध्यक्ष श्रीनगर के द्वारा बुलेट कुमार के गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। ग्रामीणों ने बताया कि बुलेट कुमार द्वारा हम सभी गांव वाले से इस तरह की बात बताई है। बुलेट कुमार के पिता भी पुछताछ करने पर बताए कि मुझे भी मेरे बेटे द्वारा यह बात बताया गया है और अपना मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए 10000 रुपए की मांग की गई है। बुलेट कुमार से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताए कि जुआ खेलने के लिए मैं अपना मोटरसाइकिल को पुजहां के अशोक महतो पे0 बंधु महतो के पास बंधक रखकर 10000 रुपए लिए थे। परंतु जुआ में हार गया इसलिए मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए अपने पिताजी से 10000 रुपए लेने के लिए इस तरह का मनगढ़ंत कहानी बनाकर गांव वाले को बताया। श्रीनगर थाना द्वारा बंधक रखे गए मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। बेतिया पुलिस पर गलत आरोप लगाकर बेतिया पुलिस की छवि को धूमिल करने एवं संपत्ति को बंधक रखकर गैरकानूनी चीजों को प्रोत्साहन करने के आरोप में बुलेट कुमार पिता कन्हैया मुखिया एवं अशोक महतो पिता बंधु महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Recent Post