



पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :
मोबाइल ठीक कराने गई युवती के साथ दुकानदार और दोस्त ने किया दुष्कर्म
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना(ए.एल.न्यूज)।मुजफ्फरपुर जिला में मोबाइल दुकान के अंदर 15 साल की युवती के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक और उसके सहयोगी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि, दुष्कर्म पिड़िता को 527-C सड़क के किनारे सुनसान जंगल में दरिंदगी की घटना को अंजाम देकर फेंक दिया। हत्या के नियत से सर पर लोहे के रड से वार भी की गई। जिससे महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। सीतामढ़ी सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। इस घटना से इलाक़े में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। घटना औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि, युवती अपने सहेली के साथ मोबाइल ठीक कराने के लिए मोबाइल दुकानदार के पास गई थी। दुकानदार की गंदी नियत जानकर वह निकल पड़ी। उस दौरान प्रलोभन देकर गेट के अंदर बुला लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिससे उसकी स्थिति नाजुक हो गई। पेशाब के रास्ते से ब्लड तेजी से निकलने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों आरोपियों ने ऑल्टो कार में रखकर उसे 527-C सड़क के सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं लोगों का अहले सुबह नजर पड़ी और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना को लेकर परिजन ने बताया कि, हमारी लड़की घर से मोबाइल ठीक कराने के लिए निकली थी। जिसके बाद घर नहीं लौटी। खोजबीन किए तो पता चला गलत काम करने के बाद उसे कहीं दुसरी जगह ले जाया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया से पता चला की पुपरी में युवती है। वहीं सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पहुंचने पर हमारी बच्ची ने बताया कि, गलत काम किया गया है। वहीं पीड़ित ने आरोपी पर कानुनी कारवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि, बेहद निंदनीय घटना है। एक नवालिग बच्ची के साथ रेप की बात सामने आई है। बच्ची की स्थिति नाजुक हैं। सीतामढ़ी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ जिस ऑल्टो कार से ठिकाना लगाया गया। उस ऑल्टो कार को भी जब्त किया गया है। रेप के मामले में दोनों को जेल भेजा जाएगा।