



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
आरक्षी उप महानिरीक्षक हरिकिशोर राय ने बेतिया के युवा होमियोपैथिक चिकित्सक को उनकी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मानित किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी के बापू सभागार में चम्पारण गौरव सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें बेतिया के युवा होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. घनश्याम सम्मानित किए गए। लायराना मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड व पांडे वाटिका के सौजन्य से आयोजित इस समारोह में जिले के चिकित्सा, पत्रकारिता, कला, वकालत, शिक्षाविद, किसान, छात्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चम्पारण पुलिस क्षेत्र के आरक्षी उप महानिरीक्षक हरिकिशोर राय ने बेतिया के युवा होमियोपैथिक चिकित्सक को उनकी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जबकि कार्यक्रम के प्रबंध निदेशक राजू पांडे ने कम उम्र में उनकी उपलब्धियों को लेकर हौसला अफजाई की। गौरतलब है कि डॉ. घनश्याम अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि प्रखंड के कनछेदवा में पिछले कई वर्षों से हर रविवार को सेवा देते हैं।