



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
सूचना पर थानाध्यक्ष शिकारपुर घटना स्थल पर पहुंच कर विधिवत मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH बेतिया भेजा दिये
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 02 अगस्त 25 को शिकारपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत सुचना प्राप्त हुई की ग्राम महुआ में एक महिला जिसका नाम अफसाना खातून है फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष शिकारपुर घटना स्थल पर पहुंच कर विधिवत मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH बेतिया भेजा गया तथा आवेदन प्राप्त कर शिकारपुर थाना कांड संख्या 786/25 दिनांक 02.08. 2025 धारा 108/3 (5) BNS एवं 67 IT Act के विरुद्ध शमशाद एवं अन्य तीन के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। अन्य बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा जांच की जा रही है।