AMIT LEKH

Post: विवाहित महिला की संदिग्ध स्थिति मौत

विवाहित महिला की संदिग्ध स्थिति मौत

रसोई में मिली जली हुई लाश, हिरासत में पति

भाई ने पुलिस को दिया ब्यान

न्यूज़ डेस्क, जिला खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी(ए.एल.न्यूज)। पूर्वी चम्पारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान रागनी कुमारी के रूप में हुई है, जो एकडेरवा गांव निवासी धीरज कुमार की पत्नी है। मृतका के भाई प्रेम ने अपने जीजा धीरज पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है।प्रेम के अनुसार, शुक्रवार की शाम उन्हें धीरज का फोन आया। धीरज ने कहा, “प्रेम, हम तुम्हारे जीजा धीरज बोल रहे हैं। तुम्हारी बहन रागनी हमसे बहुत झगड़ा कर रही है, तुम आ जाओ।” इस सूचना पर प्रेम तुरंत अपनी बहन के घर पहुंचे।वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि रागनी रसोई में जली हुई अवस्था में मृत पड़ी थी। प्रेम का आरोप है कि उनकी बहन की पहले हत्या की गई। फिर शव को रसोई में ले जाकर जलाया गया, ताकि यह आत्महत्या का रूप ले सके। प्रेम ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तो धीरज ने कहा, “पुलिस को सूचना मत दीजिए, दो बच्चे हैं। केस हो गया तो सब बर्बाद हो जाएगा, किसी तरह मैनेज कर लीजिए।” लेकिन प्रेम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।प्रेम का कहना है कि रसोई में कोई सामान बिखरा नहीं था। उनके अनुसार, “अगर कोई व्यक्ति खुद को आग लगाएगा, तो घबराकर इधर-उधर भागेगा, जिससे घर का अन्य सामान भी अस्त-व्यस्त हो जाएगा, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं था।प्रेम के मुताबिक, वर्ष 2014 में उन्होंने अपनी बहन रागनी की शादी मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी धीरज कुमार से की थी। शादी के शुरुआती साल अच्छे बीते।इसके बाद जब धीरज के छोटे भाइयों की शादी हुई, तभी से रागनी को ताने मिलना शुरू हो गए। कहा जाता था, “दिल्ली तुम्हारे यहां से कुछ नहीं आया, देखो यहां से कितना सामान आया है। तुम भी मांगो।” इन्हीं बातों को लेकर रागनी को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धीरज को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post