AMIT LEKH

Post: बाढ़ से पूर्व बांधो का निरीक्षण कर सौंपे प्रतिवेदन : सीओ

बाढ़ से पूर्व बांधो का निरीक्षण कर सौंपे प्रतिवेदन : सीओ

नदी के तटबंधो का निरीक्षण करने का निर्देश क्रमचारियो को देते हुये कहा है कि तटबंध का निरीक्षण कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन अंचल कार्यालय को सौपे

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। बंजरिया प्रखंड क्षेत्र में बाढ से पूर्व तैयारिया शुरू हो गई है। अंचलाधिकारी मणी कुमार वर्मा ने बाढ़ से पूर्व प्रखंड क्षेत्र के दुधौरा, तिलावे, बंगरी, सिकरहना, नदी के तटबंधो का निरीक्षण करने का निर्देश क्रमचारियो को देते हुये कहा है कि तटबंध का निरीक्षण कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन अंचल कार्यालय को सौपे। जिसके आधार पर समय रहते तटबंधो का मरमती कार्य पुरा हो सके। बांधो का मरमती समय पर होने के कारण किसानो का फसल नष्ट हो जाता है और आम जनता को बाढ़ का दंस झेलना पड़ता है।

Comments are closed.

Recent Post