AMIT LEKH

Post: 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, जिले भर में लहराया तिरंगा

79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, जिले भर में लहराया तिरंगा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

माननीय प्रभारी मंत्री ने मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम पर किया झंडोत्तोलन, परेड का किया निरीक्षण

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार के कमाने वाले सदस्य की हत्या के मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत इस समुदाय के 05 आश्रितों को समाहरणालय संवर्ग के अधीन कार्यालय परिचारी के पद के लिए दिया गया नियुक्ति पत्र

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 02 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जिले के 06 व्यवसायियों/प्रतिष्ठानों को भामाशाह पुरस्कार से किया गया सम्मानित

06 व्यक्तियों को दिया गया गुड समेरिटन का प्रशस्ति पत्र

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को पूरे उत्साह और देशभक्त की भावना के साथ मनाया गया। आन-बान-शान से जिले के कोने-कोने में तिरंगा लहराया।

फोटो : मोहन सिंह

मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम, बेतिया में जनक राम, माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा पूर्वाह्न 09.00 बजे झंडोत्तोलन किया गया। मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण भी किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज ही के दिन सन् 1947 में हमारा देश आजाद हुआ। पश्चिम चम्पारण वह जिला है जहां से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद हुआ, आज उसी भूमि पर राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन करते हुए मैं अपार हर्ष का अनुभव कर रहा हूँ।

मंत्री जनक राम

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिला का अतुलनीय योगदान रहा है। अगस्त, 1942 में महात्मा गाँधी के ’करो या मरो’ के आह्वान पर 24 अगस्त, 1942 को बेतिया में लगभग 10,000 (दस हजार) निहत्थे प्रदर्शनकारियों ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था। इस शुभ अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानी, महान सपूत, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया, उन्हें मैं नमन करता हूँ।

छाया : अमिट लेख

इसके अलावा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, बेतिया नगर निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, चंपारण रेंज के डीआईजी हरि किशोर राय, बेतिया सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार आदि ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में बड़े ही धूमधाम से तिरंगा फहराया और सलामी दिया। इसके साथ ही जीने के प्रयास सभी सरकारी प्रतिष्ठानों, कालेजों एवं स्कूलों में भी भारी उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Comments are closed.

Recent Post