AMIT LEKH

Post: बंश बहादुर इंटर कॉलेज में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

बंश बहादुर इंटर कॉलेज में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :

प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास ने बच्चों के प्रस्तुति पर धन्यवाद देते हुए आजादी के लिए देशभक्तों के संघर्ष,एवं बलिदान के बारे में बताया तथा बच्चों को ईमानदार और देशभक्त बनने के लिए प्रेरित किया

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे संचालित बंश बहादुर इंटर कॉलेज बहुआर कला में दिन शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास ने ध्वजारोहण किया।

फोटो : चिश्ती

साथ ही बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया एवं परेड किया साथ ही सरस्वती वंदना, आई लव माई इंडिया, मेरा देश मेरा मुल्क, देश रंगीला रंगीला, मां तेरी चुनरिया लहराई एवं ऐ मेरे वतन के लोगों जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस मौके पर बंश बहादुर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास ने बच्चों के प्रस्तुति पर धन्यवाद देते हुए आजादी के लिए देशभक्तों के संघर्ष,एवं बलिदान के बारे में बताया तथा बच्चों को ईमानदार और देशभक्त बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में चंचल कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार पटेल, अनिल कुमार राजभर, मोहम्मद यूसुफ, विनोद कुमार, इश्तियाक अहमद, कुमारी अर्चना सिंह, शबनम खातून, सबीना खातून, गुलशन जहां, संगम गुप्त, आंचल पाल, गुंजा गुप्ता,सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post