



जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :
महाविद्यालय के संरक्षक हरिमूर्ति पटेल एवं पवनमुर्ती पटेल ने बच्चों के प्रस्तुति पर धन्यवाद देते हुए आजादी के लिए देशभक्तों के संघर्ष,एवं बलिदान के बारे में बताया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे संचालित ओमप्रकाश महाविद्यालय बहुआर कला में दिन शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक धर्मेंद्र पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया एवं परेड किया। साथ ही सरस्वती वंदना, आई लव माई इंडिया, मेरा देश मेरा मुल्क, देश रंगीला रंगीला, मां तेरी चुनरिया लहराई एवं ऐ मेरे वतन के लोगो जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के संरक्षक हरिमूर्ति पटेल एवं पवनमुर्ती पटेल ने बच्चों के प्रस्तुति पर धन्यवाद देते हुए आजादी के लिए देशभक्तों के संघर्ष,एवं बलिदान के बारे में बताया तथा बच्चों को ईमानदार और देशभक्त बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ओमप्रकाश महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।