



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
कुल 57.09 लाख की लागत वाली आधे दर्जन योजनाओं मरम्मती का महापौर ने किया निरीक्षण
बोलीं महापौर सघन शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर सुगम आवागमन को लेकर बनाया जा रहा मोटरेबल
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम अंतर्गत सघन शहरी क्षेत्र की आधे दर्जन खस्ताहाल मेन रोड की मरम्मती कार्य को नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गई है। इन पर कुल 57.09 लाख की लागत आएगी। कार्यादेश के आधार पर जारी इन योजनाओं की मरम्मती कार्य का महापौर ने निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र की सभी खस्ता हाल मुख्य सड़कों पर सुगम आवागमन के लिए मोटरेबल बनाने को लेकर इन योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। राजगुरू चौक से काली बाग मंदिर गेट होते हुए काली बाग थाना तक एवं काली बाग मंदिर गेट से जोड़ा ईनार चौक होते हुए किशुन बाग चौक तक सड़क मरम्मती कार्य पर 12,77,600 खर्च होने की उनके द्वारा जानकारी दी गई। इसके बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने 2,41,900 की लागत वाली जनता सिनेमा चौक से नेपाली चौक तक की सड़क मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित सड़क मरम्मती की सभी योजनाओं को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ अन्य स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तीन लालटेन चौक से संत तरेस गेट एवं द्वारदेवी चौक होते हुए नन्दलाल पुल तक सड़क मरम्मती कार्य को कुल 12,41,900 की लागत से स्वीकृति दी गई है। वही नगर के इलमराम चौक से द्वारदेवी चौक तक सड़क मरम्मती कार्य को 4,13,600 से और इलमराम चौक से ही नाजनी चौक होते हुए खुदाबख्श चौक तक की बदहाल सड़क की मरम्मती कार्य के लिए 14,27,600 खर्च को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा तीन लालटेन चौक से जोड़ा शिवालय मंदिर एवं मयूर वस्त्रालय से हजारीमल धर्मशाला के गेट तक एवं तीन लालटेन चैक से चर्च होते हुए राजगुरू चौक तक एवं सोवा बाबु चौक से लाल बाजार चौक होते हुए आदित्य गारमेंट दुकान तक सड़क मरम्मत कार्य को कुल 11,07,000 की लागत से स्वीकृति दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सघन शहरी क्षेत्र में बदहाल चिन्हित आधे दर्जन को मोटरेबल बनाने पर कुल 57,09600 की लागत आएगी।