



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
छापामारी के क्रम में दूकान के पीछे से पॉलिथीन में लपेटकर एक देशी कट्टा एवं 01 जिदा कारतूस को बरामद किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। काली बाग पुलिस ने एक युवक को कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 अगस्त 25 को संध्या में थानाध्यक्ष कालीबाग को Whatsapp के माध्यम से एक व्यक्ति के द्वारा पिस्टल के साथ फोटो खीचा हुआ मेसैज प्राप्त हुआ। उक्त प्राप्त फोटो का कालीबाग थाना द्वारा सत्यापन किया गया तो सत्यापन के कम में फोटो में देशी कट्टा लिए व्यक्ति का नाम गुलजार अंसारी उम्र 19 वर्ष पे० सगीर अंसारी सा० गडवान टोली वार्ड नं0-10 थाना कालीबाग जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया पाया गया। उक्त देशी कट्टा के संबंध में पुछताछ करने पर गुलजार अंसारी के द्वारा बताया गया कि देशी कट्टा को अपने विधि विरूद्ध दोस्त को दे दिया है। छापामारी दल गठित कर विधि विरूद्ध बालक के कपड़ा दूकान के पीछे छापमारी किया गया। छापामारी के क्रम में दूकान के पीछे से पॉलिथीन में लपेटकर एक देशी कट्टा एवं 01 जिदा कारतूस को बरामद किया गया। साथ ही विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है इस सदर्भ में कालीबाग थाना कांड सं0-209/25 दिनांक 18.08.25 धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी :
1. गुलजार असारी उम्र 19 वर्ष पे० सगीर असारी सा० गड़वान टोली वार्ड नं0-10 थाना कालीबाग जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया
निरूद्ध किया गया बालक :-
1. विधि-विरुद्ध बालक- 01
बरामदगी :
1. देशी कट्टा-01
2. जिंदा कारतुस-01
छापामारी दल :
1. पु०अ०नि० अजय कुमार चौधरी थानाध्यक्ष, कालीबाग थाना।
2. स०अ०नि० मो० अफरोज कमर, कालीबाग थाना।
3. स०अ०नि० परघुराम कुमार, कालीबाग थाना।
4 कालीबाग थाना रिजर्व गार्ड।
“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”