AMIT LEKH

Post: श्री कृष्ण का छठीहार मनाएंगे ओझवलिया निवासी

श्री कृष्ण का छठीहार मनाएंगे ओझवलिया निवासी

बगहा पुलिस जिला से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट : 

बताते चले श्री कृष्ण जन्मष्टमी का आयोजन संत मुरारी दास द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

जगमोहन काजी

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या धाम से अपने निवास ग्राम पहुंचे संत मुरारी दास की अगुवाई में बगहा के ओझवलिया गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हीं धूम-धाम से मनाया जा रहा है।

आयोजक : संत मुरारी दास

जिसमें पवित्र आस्था से प्रत्येक दिवस पूजन पाठ विधि पंडित मनदेव तिवारी जी द्वारा किया जाता है। वैसे तो धार्मिक विचार की ग्रामीण गृहणीयाँ प्रत्येक दोपहर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर लोक सोहर आदि भजन से समस्त ग्रामीणों को मन्त्र मुग्ध करती हैँ तो वहीँ गांव की भजन मंडली रामनिवास मिश्रा और नविन पटेल भजन गायक की अगुवाई में प्रत्येक रात्री 9 बजे से मध्य रात्री तक अपनी अनूठी प्रस्तुती करते हुये ग्रामीण जनों को हर क्षण श्री कृष्ण भक्ति का रसपान करा रहे हैँ,

फोटो : अमिट लेख

जिनमें चार चाँद नेपाल प्रवासी ग्रामीण तथा प्रसिद्ध नाल वादक प्रेमचंद्र पाण्डेय अपने ढोलक की ताल से लगाते हुये ग्रामीण जनों की इस भक्ति प्रस्तुति को और अधिक मनमोहक बना दिये हैँ। बताते चले श्री कृष्ण जन्मष्टमी का आयोजन संत मुरारी दास द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है, जिसमें श्री कृष्ण के जन्मोत्सव से लेकर उनके छठीहार संस्कार तक विधि पूर्वक पूजन-पाठ व भजन कार्यक्रम किया जाता है। छठीहार दिवस कार्यक्रम की पूर्णाहुति कर समस्त ग्रामीण जनों के बीच विशाल अनुपम प्रसाद के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। जानकारी अनुसार इस धार्मिक कार्यक्रम में ग्रामीणजनों में सर्वश्री प्रमोद पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, किशन तिवारी, लल्लू तिवारी, हरि पंडित, बच्चा पंडित, बासदेव साह, वीरेंद्र चौधरी, बाबूलाल साह, रमण पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, कांति ठाकुर सरीखे ग्रामीणों का निरंतर सहयोग है।

Comments are closed.

Recent Post