AMIT LEKH

Post: बच्चियों से दुर्व्यवहार के आरोप में विशिष्ट शिक्षक लालबाबु प्रसाद शिक्षक निलंबित

बच्चियों से दुर्व्यवहार के आरोप में विशिष्ट शिक्षक लालबाबु प्रसाद शिक्षक निलंबित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

प्रपत्र क गठित कर होगी विभागीय कार्रवाई

विद्यालय परिसर में बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि : जिला पदाधिकारी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। रा०उ०म०वि० परसा रिफ्यूजी कॉलोनी, प्रखंड योगापट्टी के विशिष्ट शिक्षक लालबाबु प्रसाद को बच्चियों के साथ अभद्र भाषा प्रयोग एवं दुर्व्यवहार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि सोमवार पूर्वाह्न लगभग 10:45 बजे बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय परिसर पहुँचकर हंगामा करने लगे। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि संबंधित शिक्षक द्वारा बच्चियों से छेड़छाड़, अश्लील बातें तथा मारपीट तक की जाती है। बच्चियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें डराने-धमकाने का भी प्रयास किया गया। कुछ बच्चियों को चोट लगने की भी शिकायत अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई गई है। इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जिला पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को त्वरित जांच का निर्देश दिया। जांचोपरांत आरोपों को सत्य पाते हुए संबंधित शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही आरोपी शिक्षक के विरुद्ध प्रपत्र-क का गठन भी प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीण द्वारा इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा निलंबन की करवाई की गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और विद्यालय परिसर में इस प्रकार की किसी भी घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post