



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
मां ने जिस कुड़िया कोठी को कबाड़ी को बेचा, बेटा राहुल गांधी लगा रहे हैं टेंट : संजय जयसवाल
सफाईकर्मियों पर टिप्पणी पर रामनगर विधायक भगीरथी देवी ने स्टालिन पर जताया क्रोध
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राहुल गांधी का टेंट चनपटिया के कुड़ियां कोठी में शायद इसलिए लगवा रहे हैं कि रात में फोन कर अपने मम्मी से पूछेंगे कि आप चनपटिया चीनी मिल के इस भूमि को कबाड़ी के हाथों दो करोड़ में क्यों बेच दिया। लोग पूछेंगे तो हम क्या जबाब देंगे। उक्त बातें पश्चिम चम्पारण के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने मिडिया को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने ने कहा कि 28 अगस्त को राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान बेतिया आ रहे हैं। उनके ठहरने के लिए चनपटिया के कुड़ियां कोठी में ही क्यों टेंट लगाया जा रहा है? उनके साथ तेजस्वी यादव भी रहेंगे। डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि यहां से जब तेजस्वी यादव गोपालगंज के लिए जाएंगे तो उनको चारों तरफ नीतीश सरकार की विकास ही विकास नजर आएगी। 20 वर्ष पूर्व उनके पिता लालू यादव के समय में किसी गंडक के दियारा इलाके में अपराधियों का साम्राज्य चलता था। जो नीतीश शासनकाल में पूरी तरह से समाप्त हो गया। आज चंपारण के लोग भय मुक्त हो कर कहीं भी आ- जा सकते हैं। विकास का आलम यह है कि आज बेतिया से गोपालगंज की दूरी बहुत ही कम समय में 40-45 किमी में तय की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अपने यात्रा के दौरान राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। जो कोई भी बाबा साहब का फोटो उन्हें देने का प्रयास करता तो उनके रक्षक छीन ले रहे हैं। इस अवसर पर रामनगर विधायक भगरथी देवी ने कहा कि डीएमके नेता स्टालिन ने तमिलनाडु में अपने भाषण के दौरान यूपी एवं बिहार के लोगों का घोर अपमान किया है और कहा है कि गंदा सफाई करने वाले अधिकांश लोग बिहार एवं यूपी से ही आते हैं। उन्होने कहा कि एनडीए सरकार ने जो दलितों को इज्जत और सम्मान दिया है वो किसी भी पार्टी में नहीं दिया है। हमारे प्रधानमंत्री उन्हें भी हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं। वे अयोध्या में सफाईकर्मियों के पांव धोकर उनको सम्मान देने का काम किया था।