



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने तीनो आतंकियों पर रखा 50 हज़ार का ईनाम…
नेपाल बाडर से बिहार मे घुसे है तीन आतंकी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया/ पश्चिम चंपारण, (ए.एल.न्यूज़)। बड़ी खबर बिहार से… नेपाल की सीमा के रास्ते जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े तीन आतंकी बिहार में घुस आए हैं।

पुलिस ने इनकी तस्वीर जारी कर पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मोतिहारी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान से आए हैं और नेपाल बॉर्डर पार कर बिहार में दाखिल हुए हैं।

पुलिस ने इनके ऊपर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर ये संदिग्ध कहीं दिखाई दें तो तुरंत सूचना दें।आप नजदीकी थाना में संपर्क कर सकते हैं या फिर 112 डायल कर पुलिस को सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9031827100 और 9431822988 पर कॉल या व्हाट्सऐप के जरिए भी सूचना दी जा सकती है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग तेज कर दी गई है। अगर आपके आस-पास कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बताते चलें कि पूर्व में किसी भारत नेपाल बॉर्डर से आतंकवादियों जय मास्टरमाइंड भटकल को भी बेतिया के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वर्तमान आईजी पटना विनय कुमार ने भारी मशक्कत के बाद पकड़ा था।