AMIT LEKH

Post: जंगल से भटक कर गांव में आया हिरण, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जंगल से भटक कर गांव में आया हिरण, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 4:00 बजे कुत्तों की एक झुंड ने हिरण को दौड़ाया पर वह गांव की तरफ मुड़ गया और बहुआर खुर्द गांव के राधेश्याम के भूसौले में छिप गया

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। खबर यूपी के जनपद महराजगंज के वन रेंज क्षेत्र निचलौल के बहुआर खुर्द गांव से है जहां एक हिरन को कुछ कुत्तों ने दौड़ाया वह जान बचाकर बहुआर खुर्द निवासी राधेश्याम के भूसौले में जाकर छिप गया।

फोटो : चिश्ती

वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरन को पकड़ने के लिए जाल और ग्रामीणों का सहारा लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 4:00 बजे कुत्तों की एक झुंड ने हिरण को दौड़ाया पर वह गांव की तरफ मुड़ गया और बहुआर खुर्द गांव के राधेश्याम के भूसौले में छिप गया। गांव के कुछ लोगों ने देखा की कुत्ते हमला कर देंगे यह देख लोगों ने कुत्तों को भगाया और हिरण की जान बचा लिया। ग्राम प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता ने वन विभाग फोन कर बताया घटना की जानकारी होते ही मौके पर वन दरोगा अशोक सिंह मय हमराह विजय बहादुर सिंह, लल्लन,एवं मोहन, के साथ पहुंचे।

छाया : अमिट लेख

वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया की अपने प्राकृतिक आवास से भटक कर मानव बस्तियों में आये हिरन को टीम एवं ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निचलौल जंगल के उत्तरी बीट में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Recent Post