



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु जिला जज ने की बैठक
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आगामी दिनांक 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा जिले के विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय मैनेजर, मुख्य प्रबंधक, एवं शाखा प्रबंधक के साथ बैठक की।प्रधान जिला जज ने सभी लोगों से कहा कि आप सभी इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके। वहीं विभिन्न बैंक के पदाधिकारी से पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग करने पर विशेष बल देने की बात कही। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आप इस नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु अधिक तत्पर रहे। वही प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अधिक से अधिक वादों को इस नेशनल लोक अदालत में सुलह के आधार पर समाप्त करने हेतु बैठक की जा रही है। बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।