



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
निर्वाचन प्रक्रिया की प्रगति पर प्रेक्षक ने व्यक्त की संतुष्टि
राजनीतिक दलों से बूथ स्तर अभिकर्ता नियुक्त करने का आग्रह
दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अवधि में सक्रियता पर दिया जोर
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की सराहना
सभी दलों ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रशासन को सहयोग का दिया आश्वासन
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक, श्रीमती अराधना पटनायक की अध्यक्षता में 29 अगस्त की संध्या समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 की प्रगति की समीक्षा करना था। श्रीमती पटनायक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के आलोक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तर अभिकर्ता (Booth Level Agent) की नियुक्ति अवश्य करें। साथ ही यह भी अनुरोध किया कि 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में यदि किसी भी प्रकार की गलत प्रविष्टि (अनुचित नाम जोड़ने अथवा विलोपन) पाई जाए तो उसके लिए दावा एवं आपत्ति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं, क्योंकि दावा और आपत्ति की अवधि अब बहुत कम शेष है। बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन लिया गया है तथा प्रशासन और राजनीतिक दलों के बीच सक्रिय सहभागिता बनी हुई है। राजनीतिक दलों ने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन ने पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखी है और नियमित रूप से राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कर उन्हें हर गतिविधि से अवगत कराया है, जो स्वागत योग्य है। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी दलों ने निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।