



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
नगर निगम क्षेत्र के पक्की फुलवारी मोहल्ला में पुनः जल निकासी बाधित होने की शिकायत पर पहुंचीं महापौर
कुछेक निजी प्लॉट से होकर एनएच 727 तक के पुराने कच्चा नाला पर जारी पक्का निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। वर्षों से जल जमाव की सांसत झेलते रहे नगर के पक्की फुलवारी मोहल्ला में पुनःजल निकासी बाधित होने की शिकायत मिलने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया मुहल्ले में पहुंचीं। मौके पर पहुंच कर महापौर ने पाया कि कुछेक निजी प्लॉट से होकर एनएच 727 तक के पुराने कच्चा नाला को पक्का बनाने का कार्य जारी है।

इसी निर्माण कार्य को लेकर जल निकासी व्यवस्था को टेंपररी तौर पर रोकना पड़ा है। इसको लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया पक्का नाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने परेशान परिवारों को बताया कि पक्का निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अस्थाई तौर पर बांध बना कर पानी को रोका गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन में पक्का नाला बनाने का जारी कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसी क्रम में महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया उनकी महीनों की पहल और नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी जी के प्रयास के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दशकों से बह रहे इस पुराने इस कच्चे नाले का पक्कीकरण किया जाना संभव हो पाया है। बस्ती के बीच आरसीसी पक्का बनाने का कार्य मौसम अनुकूल रहने पर तीन दिन में पूरा करने का निर्देश उनके द्वारा जारी किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि कच्चा नाला को पक्का बनाने का विरोध कतिपय लोगों द्वारा वर्षों से किया जा रहा था। लेकिन इस नाला के दशकों पुराना होने का साक्ष्य महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी को सौंपने और कार्रवाई के निर्णय के बाद नगर आयुक्त श्री तिवारी ने बिहार नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए प्लॉटरों को नाले का पक्कीकरण के लिए सहमत बनाने के आधार पर पक्का नाला का निर्माण कराया जा रहा है। इस नाले के निर्माण के पूरा हो जाने के बाद पक्की फुलवारी के लोगों को जल जमाव से काफी हद तक राहत मिलेगी।