AMIT LEKH

Post: मध्यस्थता अभियान की मुहिम हुई तेज

मध्यस्थता अभियान की मुहिम हुई तेज

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

जिला जज ने कहा कि नेशन फॉर मेडिसिन कैंपेन तथा नेशनल लोक अदालत की लाभ से कोई भी पक्षकार वंचित न रहे इसका हमें पूरा ख्याल रखना होगा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नालसा द्वारा संचालित नेशन फॉर मेडिएशन कैंपेन के तहत न्याय मंडल पश्चिमी चंपारण में लगभग 100 मामलों में पक्षकारों के बीच सुलह समझौता के आधार पर सफल मध्यस्थता अभी तक की गई। विभिन्न न्यायिक पदाधिकारीयों के द्वारा इन सफल मध्यस्थता वादों में सुलहनीय आपराधिक मामले, वैवाहिक विवाद तथा बटवारा वाद से संबंधित मामले शामिल है। इधर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने मध्यस्थता कैंपेन के तहत और अधिक से अधिक मामलों में पक्षकारों के बीच सुलह समझौता कराने के साथ-साथ आगामी 13 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत की सफलता को ले न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की। जिला जज ने कहा कि नेशन फॉर मेडिसिन कैंपेन तथा नेशनल लोक अदालत की लाभ से कोई भी पक्षकार वंचित न रहे इसका हमें पूरा ख्याल रखना होगा। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने विभिन्न थानों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिस का सत प्रतिशत तमिल पक्षकारों को करने के लिए निर्देश दिया।

Comments are closed.

Recent Post