AMIT LEKH

Post: एक निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल

एक निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

यह घटना 2 सितंबर की नगर थाना क्षेत्र के मित्र चौक ( महावीर चौक) स्थित न्यू पारस अस्पताल की बताई जाती है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। एक निजी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटा। घटना की जानकारी मिलते ही क्लिनिक परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया।

फोटो : मोहन सिंह

सूत्रों के अनुसार यह घटना 2 सितंबर की नगर थाना क्षेत्र के मित्र चौक ( महावीर चौक) स्थित न्यू पारस अस्पताल की बताई जाती है। बताते चले कि नगर क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं आम बात हो गई है और बिहार सरकार एवं जिला स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है। जिसके कारण ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। सूचना पाकर घटना स्तर पर नगर पुलिस तो पहुंचती है लेकिन मामला आई गई ही रह जाती है।

छाया : अमिट लेख

जीएमसीएच के पास एक किलोमीटर के दायरे में 1 किलोमीटर के अंदर ऐसे करीब 50 से अवैध नर्सिंग होम बेरोक-टोक धड़ले से चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाज में देरी और चिकित्सकीय लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की जान गई। फिलहाल नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी गई, और त्वरित पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.

Recent Post