



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों की यह मांग रही है कि एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव चनपटिया में भी सुनिश्चित किया जाए
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। चनपटिया विधानसभा के लोगों के लिए आज एक विशेष दिन है, क्योंकि चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के चनपटिया रेलवे स्टेशन पर आज से सप्त क्रांति ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों की यह मांग रही है कि एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव चनपटिया में भी सुनिश्चित किया जाए। जिसको लेकर मैं बराबर रेल मंत्री से मिलकर यह मांग रखता रहा हूं। उक्त बातें पश्चिम चंपारण लोकसभा के भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं चनपटिया के भाजपा विधायक उमाकांत सिंह को भी अपने साथ लेकर रेल मंत्री से आग्रह किया था। डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि इसी क्रम में निकट भविष्य में चनपटिया में कुल पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का धारा होगा जिससे चनपटिया के लोगों को दिल्ली आने-जाने में काफी सुविधा होगी। सांसद डॉक्टर जायसवाल चनपटिया स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि रेल के मामले में चनपटिया के लोगों की प्रायः सभी मांगे पूरा कर दी गई है। इस मौके पर उनके साथ चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह भी उपस्थित रहे।