AMIT LEKH

Post: कांग्रेस के समय देश में गब्बर सिंह वाली टैक्स लागू थी : कुंतल कृष्णा

कांग्रेस के समय देश में गब्बर सिंह वाली टैक्स लागू थी : कुंतल कृष्णा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

कांग्रेस के समय देश में सही मायने में गब्बर सिंह टैक्स लागू थी जो गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्कि गरीबों को मिटाने के लिए ऐसी व्यवस्था लागू की गयी थी : कुंतल कृष्णा 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। कांग्रेस के समय देश में सही मायने में गब्बर सिंह टैक्स लागू थी जो गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्कि गरीबों को मिटाने के लिए ऐसी व्यवस्था लागू की गयी थी। कांग्रेस सरकार में दूध जैसे आवश्यक समान पर भी का 6% टैक्स लगाया गया था, जो आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समय में जीरो कर दिया गया। इतना ही नहीं तमाम खाने पीने की चीजों पर टैक्स कम कर दिया गया है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास के तहत लोगों के रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स कम कर दी गई है ताकि आम आदमी के साथ-साथ गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को रोजमर्रा की वस्तु आसानी से उपलब्ध हो सके। एनडीए सरकार की नीति अंत्योदय तथा सब का विकास की रही है। अंत्योदय की सोच के साथ आज हम गांव गांव तक पहुंच कर प्रधानमंत्री द्वारा आम लोगों को दी गई सुविधाओं से अवगत करा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post