AMIT LEKH

Post: पद और सरकारी संसाधन के दुपयोग में उपमहापौर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित

पद और सरकारी संसाधन के दुपयोग में उपमहापौर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नगर निगम के बारे में गलत अफवाह फैलाकर छवि बिगाड़ रहे उपमहापौर के पुत्रों पर सशक्त की बैठक में कार्रवाई का निर्णय : गरिमा

सशक्त की बैठक में सफाई व्यवस्था में प्रत्येक वार्ड में 20 सफाईकर्मी से काम एवं वेतन लेने का आरोप निराधार, सफाई कर्मियों को वार्डों में ही जनहित के अन्य आवश्यक कार्यों में भी लगने की जानकारी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि सोमवार को संपन्न सशक्त स्थायी समिति की बैठक में उपमहापौर श्रीमति गायत्री देवी के विरुद्ध अपने पद, अपने घर पर सरकारी कर्मी से घर का कार्य कराने, सशक्त की बैठक के दौरान सदस्यों को धमकी देने, सरकारी वाहन तथा ईंधन का अपने पुत्रों से दुरपयोग करने को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है।

जनहित में जारी पोस्ट : रमण गुप्ता

महापौर ने बताया कि उपमहापौर के पुत्र रमन गुप्ता सहित अन्य पुत्रों द्वारा अपनी मां को निगम द्वारा आवंटित सरकारी गाड़ी, ईंधन और चेम्बर के दुपयोग करने की शिकायत पर कार्रवाई का निर्णय नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया। महापौर श्रीमति सिकारिया एवं सदस्यों ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में प्रत्येक वार्ड में 20 कर्मचारी कार्यरत एवं वेतन प्राप्त होने का आरोप निराधार और बेबुनियाद पाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में 20- 20 सफाई कर्मियों नाम पर भुगतान और भ्रष्टाचार का उपमहापौर के पुत्र रमन गुप्ता द्वारा लगाया गया आरोप भी सही नहीं पाया गया है। बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगाए गए आरोप के अनुसार 46 वार्डों में 20- 20 के हिसाब से कुल 920 की जगह आज वार्डों में 724 ही सफाईकर्मी कार्यरत एवं वेतनभोगी पाए गए है। वही इन 724 सफाई कर्मियों की पगार एप्प पर सुबह शाम दोनों समय बायोमेट्रिक हाजिरी के बाद भी इनमें से कुछ को साफ सफाई के अलावा वार्डों के ही अन्य कार्य में लगाया गया पाया गया है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में आज प्रस्तुत रिपोर्ट के हवाले से बताया कि वार्ड नंबर 42 में मात्र 8, वार्ड 36 में 10, 41 व 44 में 11- 11 और 35 व 38 में 12- 12 सफाईकर्मी ही कार्यरत और भुगतान पाते मिले हैं। इसी प्रकार वार्ड 2, 9, 30, 31, 33 और 34 में 13- 13 सफाई मित्र, वार्ड नंबर 20, 29, 32, 37, 43 और 45 में 14- 14 तथा वार्ड 3, 18 और 27 में 15- 15, वार्ड नंबर 8, 11 में 16 तथा वार्ड 1, 4, 6, 10, 12, 28, 39, 40 और 46 में 17- 17 सफाई कर्मियों को कार्यरत और वेतन प्राप्त करते हुए पाया गया है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर 13, 19, 21और 22 में 18- 18 तथा वार्ड 5, 7, 17 और 26 में 19-19 तथा वार्ड नंबर 14, 15, 16, 23, 24और 25 में ही 20- 20 सफाई कर्मियों को ही जांच के दौरान कार्यरत एवं वेतन प्राप्त करते हुए पाया गया है। महापौर ने बताया कि पगार एप बुक एप्प पर दो बार सुबह शाम हाजिरी और सत्यापन के आधार पर ही निगम के सभी कर्मचारियों का फरवरी 2025 से भुगतान होता पाया गया है।

Comments are closed.

Recent Post