AMIT LEKH

Post: धनहा : पुलिस टीम पर हमला दारोगा को घायल कर सर्विस पिस्तौल व मोबाइल लूटे

धनहा : पुलिस टीम पर हमला दारोगा को घायल कर सर्विस पिस्तौल व मोबाइल लूटे

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

बगहा के धनहा थाना क्षेत्र चेतराम अंतर्गत छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, दारोगा गंभीर रूप से घायल, सर्विस पिस्तौल और मोबाइल लूटे..

लाठी-डंडो से लैस हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा।

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में गुरुवार रात करीब नौ बजे वारंटी की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश की संयुक्त पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

फोटो : अमिट लेख

हमले में धनहा थाना के सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि हमलावरों ने एसआई प्रमोद कुमार की सर्विस पिस्तौल और मोबाइल फोन छीन लिया। जानकारी के मुताबिक, यूपी के कुशीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दहवा गांव में एक वारंटी छिपा हुआ है। इसके आधार पर कुशीनगर पुलिस ने बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना से सहयोग लिया और संयुक्त टीम बनाकर रुस्तम अंसारी के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रुस्तम अंसारी, उसके परिजन और गुर्गों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडो से लैस हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा। हमले में एसआई प्रमोद कुमार के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं तथा उनके कान से लगातार खून बहने लगा। घायलावस्था में उन्हें पहले दहवा सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि यूपी के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक वारंटी की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम गई थी। इस दौरान वारंटी और उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और एसआई की सर्विस पिस्तौल तथा मोबाइल फोन भी छीन लिया। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post