AMIT LEKH

Post: इंडो-नेपाल सीमा : इनरवा क्षेत्र से 57 किलो गांजा के साथ तस्कर धराया

इंडो-नेपाल सीमा : इनरवा क्षेत्र से 57 किलो गांजा के साथ तस्कर धराया

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

भारत नेपाल बॉर्डर इनरवा थाना क्षेत्र से 57 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष इनरवा साथ इनरवा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के दिनांक 18,19/09/2025 की रात्रि करीब 02.30 बजे सेमरवारी पुल के पास अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु वाहन जांच कर रहे थे। इसी क्रम में नेपाल की ओर से 3-4 व्यक्ति अपने पीठ पर कुछ सामग्री लेकर आते हुए दिखाई दिए। सभी व्यक्तिपुलिस बल को देखक भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास पीठ पर पिट्ठू में गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। अन्य व्यक्ति अपने पीठ पर लिए थैला को फेंककर अंधेरा एवं नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण भागने में सफल रहे। अन्य द्वारा फेंके गए थैला में भी गांजा जैसा मादक पदार्थ पाया गया। सभी का वजन करने पर कुल 57.02 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। इस संबंध में इनरवा थाना काण्ड संख्या 123/25 दिनांक 19/09/2025 विरुद्ध लखन सहनी के अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

बरामदगी :
1. गांजा जैसा मादक पदार्थ-57.02 किलोग्राम
गिरफ्तारी
1. लखन सहनी पिता ध्रुप सहनी ग्राम सिकटा वार्ड नं -15,थाना सिकटा जिला पश्चिम चंपारण बेतिया

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोकव्यवस्था साधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”

Comments are closed.

Recent Post