AMIT LEKH

Post: धान गबन मामले में परसौनी पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरुद्ध दर्ज़ हुई प्राथमिकी

धान गबन मामले में परसौनी पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरुद्ध दर्ज़ हुई प्राथमिकी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

1357 क्विंटल धान गबन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गयी सख्त कार्रवाई

धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी पर की जायेगी कठोर कार्रवाई : जिला पदाधिकारी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के पश्चात क्रय किये गये धान का गबन करने को लेकर परसौनी (रामनगर) पैक्स, के अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरूद्ध गोबर्धना थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। ज्ञातव्य हो कि परसौनी पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर खतईत एवं प्रबंधक सोनू कुमार के द्वारा कुल 8113 क्विंटल धान का क्रय किया गया जबकि 6756 क्विंटल धान मिल को उपलब्ध कराया गया बाकी धान का समतुल्य सीएमआर अध्यक्ष एवं प्रबंधक द्वारा विस्तारित तिथि 14.09.2025 तक मिल को उपलब्ध नहीं कराया गया है। 15 सितंबर को महुई पैक्स गोदाम का भौतिक सत्यापन के क्रम में गोदाम में धान की मात्रा शून्य पायी गयी। जबकि परसौनी पैक्स गोदाम में कुल अवशेष धान की मात्रा 1357 क्विंटल धान उपलब्ध होना चाहिए था। महुई पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक द्वारा धान के समुतल्य राशि 3155025 रूपये की राशि का गबन कर लिया गया है। इसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा रामनगर प्रखंड अंतर्गत परसौनी पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। उक्त के आलोक में प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी रामनगर द्वारा गोबर्धना थाना में प्राथमिकी संख्या-48/25 दर्ज करा दिया गया है। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति हेतु जिला में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी अधिकारी अथवा पदाधिकारी नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post