AMIT LEKH

Post: स्वच्छोत्सव 2025 कार्यक्रम : उप विकास आयुक्त ने लोकतंत्र की मजबूती हेतु लोगों से आगामी चुनावों में मतदान करने की अपील की

स्वच्छोत्सव 2025 कार्यक्रम : उप विकास आयुक्त ने लोकतंत्र की मजबूती हेतु लोगों से आगामी चुनावों में मतदान करने की अपील की

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

स्वच्छता का संकल्प, मतदान का प्रण

स्वच्छ भारत, मजबूत लोकतंत्र के नारों से गूंजा स्वच्छोत्सव 2025 कार्यक्रम

स्वच्छ रहो, वोट करो का दिया गया संदेश

आगामी चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं : उप विकास आयुक्त

स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण जिले में स्वच्छोत्सव 2025 का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार ने स्वच्छता और मतदाता जागरूकता को एक साथ जोड़ते हुए स्वच्छता और मेरा वोट–मेरा अधिकार का संदेश दिया।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने स्वच्छता के महत्व और लोकतंत्र में नागरिकों की भागीदारी को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी ली और लोगों को प्रेरित किया। श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बना ले। इसी तरह लोकतंत्र की मजबूती भी तभी सुनिश्चित होगी जब हर पात्र मतदाता मतदान में भाग लेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, गंदगी न फैलाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही उन्हें यह भी शपथ दिलाई गई कि वे मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन की ओर से स्वच्छता अभियान और मतदाता जागरूकता को जोड़कर समाज में एक नया और सकारात्मक संदेश देने की इस पहल की सराहना की जा रही है। इस अवसर पर माननीया महापौर, नगर निगम बेतिया, श्रीमती गरिमा देवी सिकरिया, अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, निदेशक, डीआरडीए, अरुण प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती नगमा तबस्सुम, एनईपी, पुरुषोत्तम द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post