AMIT LEKH

Post: गैस सिलिंडर लिए ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर पांच जन घायल

गैस सिलिंडर लिए ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर पांच जन घायल

बांसी-धनहा मुख्य सड़क की घटना :

सभी घायलों को आनन-फानन में मधुबनी महुचाया पीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार की हालत को नाजुक बताया और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

धनहा, (ए.एल.न्यूज़)। बांसी–धनहा मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गैस से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि दहवा और खलारी टोला के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में मधुबनी महुचाया पीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार की हालत को नाजुक बताया और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Comments are closed.

Recent Post