



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
601 लाभुकों को भूमि, 200 लाभुकों को आवास, 202 लाभुकों को जविप्र अनुज्ञप्ति, 150 अभ्यर्थियों को नौकरी, 100 लाभुकों को शौचालय
प्रदेश सरकार के मंत्री जनक राम ने किया सामूहिक वितरण
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं माननीय मुखिया को किया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री सह पश्चिम चम्पारण के प्रभारी मंत्री, जनक राम ने आज स्थानीय गाँधी सभागार (प्रेक्षा गृह) में आयोजित एक भव्य समारोह में विभिन्न योजनाओं के तहत सैकड़ों लाभुकों को नियुक्ति पत्र, आवास की सांकेतिक चाबी, भूमि का पर्चा, जविप्र अनुज्ञप्ति, शौचालय निर्माण अनुदान स्वीकृति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मंत्री जनक राम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। आज का यह सामूहिक वितरण कार्यक्रम सुशासन और जनकल्याण की दिशा में एक सशक्त कदम है। मंत्री ने सभी लाभुकों और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनहित की योजनाओं का लाभ पारदर्शी रूप से सभी पात्र लोगों तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान जिले के 601 भूमिहीन लाभुकों को भूमि का पर्चा प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 200 लाभुकों को आवास निर्माण पूर्ण करने पर सांकेतिक चाबी, जबकि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत 100 लाभुकों को शौचालय अनुदान स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। वहीं 202 लाभुकों को जन वितरण प्रणाली विक्रेता का अनुज्ञप्ति प्रदान किया गया। जिसमें नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत 184 एवं बगहा अनुमंडल अंतर्गत 18 लाभुक शामिल हैं। इसके अलावा अनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त 150 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ठकराहा, लौरिया और गौनाहा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौरिया एवं नौतन के प्रखंड समन्वयक, तथा सेमरा कटकुइया (बगहा-02) पंचायत की मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद, डॉ. संजय जायसवाल, विधायक, विनय बिहारी, माननीय विधान पार्षद, आफाक अहमद, भीष्म सहनी, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), कुमार रविन्द्र, निदेशक, डीआरडीए, अरुण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।