AMIT LEKH

Post: मिल्की में मुकसूद बाबा के मजार पर एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने की चादरपोशी

मिल्की में मुकसूद बाबा के मजार पर एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने की चादरपोशी

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

गंगा-जमुनी तहज़ीब व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है मुकसूद बाबा की मजार: विधायक

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 
संवाददाता
एकमा, (सारण)। एकमा प्रखंड के मिल्की गांव स्थित सूफी संत मुकसूद बाबा के मजार पर रविवार को एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने चादरपोशी की और क्षेत्र में अमन, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

विधायक श्रीकांत यादव 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि बाबा की दरगाह पर हर वर्ग और जाति के लोग सिर झुकाते हैं, जो गंगा-जमुनी तहज़ीब और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती है।विधायक ने कहा कि मुकसूद बाबा की दरगाह आस्था, एकता व भाईचारे का प्रतीक स्थल है, जहां हर व्यक्ति समान भाव से दुआ मांगता है। इस अवसर पर राजा नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, कन्हैया यादव, वकील यादव, श्रीभगवान राय आदि अन्य स्थानीय व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post