AMIT LEKH

Post: कोहड़ा नदी के उफान से गोपीखांड़ बांध ध्वस्त मचा हाहाकार

कोहड़ा नदी के उफान से गोपीखांड़ बांध ध्वस्त मचा हाहाकार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नवका टोला में घुसे पानी से मचा हाहाकार ग्रामीणो में दहशत

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिपकड़ी पंचायत के नवका टोला वार्ड संख्या 9 के पास गोपीखाड़ बांध बुधवार को कोहड़ा नदी के तेज उफान और पानी के दबाव से दो स्थानों पर टूट गया। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बांध टूटने के बाद पानी का तेज बहाव गांव की ओर होने लगा, जिससे गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में अपरा तफरी मच गई। कई घरों में पानी घुस गया और लोगों को अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज है कि खेतों में लगी धान-गन्ना की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव से बांध तक की सड़क पर एक फिट से उपर तक पानी जमा हो गया है। ग्रामीण कमल मुखिया ने बताया कि एक दिन पूर्व मंगलवार को अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने गोपीखाड़ बांध का निरीक्षण किया था और स्थिति का जायजा लिया था। लेकिन तत्काल किसी प्रकार की मरम्मत या बचाव कार्य नहीं किया गया। नतीजतन बुधवार को बांध का एक बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे तेज रफ्तार से पानी गांव की ओर बढ़ने लगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने, तथा टूटे हुए बांध की मरम्मत करवाने की मांग की है। उधर, बांध टूटने से गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और रातें जागकर गुजारने को विवश हैं।

Comments are closed.

Recent Post