AMIT LEKH

Post: व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में निर्वाचन टीमों को दिया विशेष ट्रेनिंग

व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में निर्वाचन टीमों को दिया विशेष ट्रेनिंग

बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :

AEO, ΑΤ, VST, VVT, कॉल सेन्टर को दिया गया प्रशिक्षण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए..एल.न्यूज़)। जिला सभागार में व्यय प्रेक्षकों अनिल कुमार (विधान सभा क्षेत्र-01 से 05), विनय कुमार कंथेटी (विधान सभा क्षेत्र-06 से 09) द्वारा AEO, ΑΤ, VST, VVT, कॉल सेन्टर को प्रशिक्षण दिया गया।

फोटो : अमिट लेख

बैठक में सभी टीमों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित पाये गये।लेखा दल को छाया प्रेषण पंजी में संधारण की जानकारी दी गई। प्रत्यार्शी के रजिस्टर की जाँच की विस्तृत जानकारी दी गई। VST को विभिन्न सभा, जुलूस आदि के विडियोग्राफी की विस्तृत जानकारी दी गई। VVT को VST के द्वारा रिकॉर्ड की गई सभी रैली आदि की सी०डी० को देखकर रिर्पोटिंग की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समय सहायक व्यय प्रेक्षक भी उपस्थित थे। कॉल सेन्टर 24×7 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post