AMIT LEKH

Post: जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दिव्यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न

जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दिव्यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न

बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :

जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दिव्यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न

दिव्यांगजनों की रैली ने दिया लोकतंत्र मजबूत करने का संदेश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप कोषांग, प० चम्पारण के द्वारा आज दिव्यांगजनों की रैली का आयोजन किया गया।

फोटो : अमिट लेख

रैली को हरा झंडा दिखाकर एडीएम अनिल कुमार सिन्हा एवं श्रीमती नगमा तबस्सुम ने रवाना किया। दिव्यांग जनों की इस रैली को कलेक्ट्रेट से रेड क्रॉस सोसाइटी तक जाकर सभी विकलांग जनों ने आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया ताकि सभी पश्चिम चम्पारण के मतदाता 11 नवंबर को बढ़-चढ़कर मतदान करें।

छाया : मोहन सिंह

श्रीमती नगमा तबस्सुम, नोडल जिला स्वीप कोषांग ने कहा कि जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें, इसके लिए लगातार जिला स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। साथ ही दिव्यांगजनों की रैली में सभी को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गयी। स्वीप की सदस्या सुश्री मेरी एडलीन ने रैली की अगुवाई करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी तक सभी जनमानस से नारा लगवाया और लोगो से अपील किया कि सभी मतदाता 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें।इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन (दिव्यांग) – मुन्तज़िर हुसैन, स्वीप कोषांग की सदस्या श्रीमती रानी कुमारी, राज किशोर पांडेय, संजय कुशवाहा, राम इकबाल, राजीव रंजन, राज सम्पोषित कन्या विद्यालय बेतिया की NCC कैडेट रेड क्रॉस के इमरान कुरैशी आदि सहित तमाम लोग शामिल रहे शामिल हुए।

Leave a Reply

Recent Post