



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
छपरा विधान सभा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को लालू प्रसाद यादव ने दिया राजद का सिंबल, आज करेंगे नामांकन
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
छपरा, (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपा। सिंबल मिलने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव की विचारधारा से प्रेरित होकर जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि छपरा की जनता ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है और अब वे इस प्यार को विकास के रूप में लौटाना चाहते हैं। एकमा के हंसराजपुर निवासी व नोनिया समाज के नेता रवि कुमार महतो ने भोजपुरी गीतकार कृष्णा बेदर्दी के हवाले से बताया कि खेसारी लाल यादव शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ शोभायात्रा निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और भोजपुरी कलाकारों के जुटने की संभावना है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि छपरा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है, क्योंकि एक ओर भोजपुरी स्टार की लोकप्रियता है तो दूसरी ओर परंपरागत राजनीतिक ताकतें अपनी पकड़ बनाए रखने में जुटी हैं। खेसारी लाल यादव एकमा विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी मंगरु प्रसाद यादव के पुत्र हैं। इसके पहले उनकी पत्नी चंदा देवी को छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद का प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा थी। लेकिन चंदा देवी का मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण खेसारी लाल यादव को प्रत्याशी बनाया बनाया गया। बताया गया है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन चंदा देवी के द्वारा किए जाने के बाद संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा आवेदन को वेरीफाई कर दिया गया है। लेकिन विलंब से नाम जोड़ने के लिए आवेदन किए जाने के कारण आसन्न विधानसभाच चुनाव की मतदाता सूची में नाम प्रकाशित होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। जिसके चलते राजद ने खेसारी लाल यादव पर अपना भरोसा जताते हुए छपरा विधानसभा क्षेत्र से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।