AMIT LEKH

Post: एकमा विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी देवकुमार सिंह ने भरा नामांकन

एकमा विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी देवकुमार सिंह ने भरा नामांकन

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

गोपालेश्वर मंदिर से निकली नामांकन यात्रा, समर्थकों की उमड़ी भीड़

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
छपरा/एकमा, (सारण)। एकमा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी देवकुमार सिंह ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

फोटो : संवाददाता

नामांकन से पूर्व उन्होंने अपने पैतृक गांव विशुनपुरा कला के समीप स्थित खुटकढ़वा के गोपालेश्वर शिव–हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर विजयश्री की कामना से नामांकन यात्रा की शुरुआत की।

छाया : अमिट लेख

नामांकन यात्रा में बड़ी संख्या में जन सुराज कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण व समर्थक शामिल हुए। यात्रा के दौरान “जय बिहार” और “जन सुराज जिंदाबाद” के नारों से क्षेत्र का माहौल उत्साहपूर्ण हो उठा।

छाया : अमिट लेख

इसके पूर्व गोपालेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जन सुराज नेता विकास कुमार सिंह ने अपने पिता देवकुमार सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि एकमा क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए जन सुराज ही सबसे बेहतर विकल्प है। वहीं प्रत्याशी देवकुमार सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे जीत हासिल कर एकमा विधानसभा के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देंगे।

छाया : अमिट लेख

ज्ञात हो कि प्रारंभिक दौर में जन सुराज से विधानसभा चुनाव की तैयारी विकास कुमार सिंह कर रहे थे, लेकिन टिकट वितरण के समय पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजनीतिक अनुभव और क्षेत्र में पकड़ को देखते हुए उनके पिता, बनियापुर क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवकुमार सिंह को उम्मीदवार घोषित किया।

Leave a Reply

Recent Post