



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
एकमा से फिर श्रीकांत यादव पर राजद ने जताया भरोसा, सिंबल लेकर एकमा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। महागठबंधन में शामिल राजद ने एक बार फिर एकमा विधानसभा से मौजूदा विधायक श्रीकांत यादव पर भरोसा जताया है।

पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देकर मैदान में उतारा है। टिकट की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पार्टी का सिंबल प्राप्त करने के बाद गुरुवार की शाम जब श्रीकांत यादव एकमा पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

विधानसभा क्षेत्र की सीमा क्षेत्र छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531 पर माने ढाला के समीप तथा एकमा बाजार में राजद समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर विधायक का स्वागत किया।

जगह-जगह फूलमालाओं से लादते हुए कार्यकर्ताओं ने एकमा में एक बार फिर से श्रीकांत यादव को जिताने के नारों से वातावरण गूंजा दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों मिठाई खिलाकर विधायक श्रीकांत यादव का गर्म जोशी से स्वागत करते हुए आगामी चुनाव के लिए विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।