



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा ने मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए समावेशी शिक्षा की अवधारणा, उद्देश्य व इसके प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। बिहार शिक्षा परियोजना, सारण के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा विषय पर शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को एकमा स्थित बीआरसी सभागार में आरंभ हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बैच का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, मंजीत कुमार तिवारी, संदीप कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, संजय भारती, मास्टर ट्रेनर दयाशंकर पांडेय व चंद्र प्रकाश वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा ने मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए समावेशी शिक्षा की अवधारणा, उद्देश्य व इसके प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों से ध्यानपूर्वक नियमित प्रशिक्षण लेने की अपील की। इस मौके पर बीआरसी कर्मी मनीष कुमार सिंह अजीत कुमार अरुण कुमार यादव सत्येंद्र राम, शिक्षक प्रशिक्षणार्थी आशुतोष तिवारी, राजू कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, राज मोहम्मद अंसारी, प्रकाश कुमार यादव, अभिषेक यादव, आशुतोष तिवारी, अनिता कुमारी, प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी, पुष्पा वर्मा, ममता देवी, सुनील प्रसाद, गुप्तेश्वर चौधरी, राजेंद्र राम, नूर फातमा, प्रीति शर्मा, चंदेश्वर राम, सनी कुमार राम आदि मौजूद रहे। वहीं पहले दिन के प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनरों दयाशंकर पांडेय व चंद्र प्रकाश वर्मा ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण मॉड्यूल के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, समावेशी शिक्षण पद्धतियों तथा कक्षा संचालन में उनके एकीकरण पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकमा प्रखंड के लगभग 40 विद्यालयों के एक-एक नामित शिक्षक शामिल हुए।