AMIT LEKH

Post: नरकटियागंज : निजी अस्पताल में मरीज की मृत्यु मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवायी किया प्रारंभ

नरकटियागंज : निजी अस्पताल में मरीज की मृत्यु मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवायी किया प्रारंभ

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

बिनु सर्जिकल केयर हॉस्पिटल (पूर्व में नीतू सर्जिकल केयर) हुआ सील

प्राथिमिकी दर्ज करने की चल रही है कार्रवाई

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

जिला प्रशासन की नागरिकों से अपील-कानून-व्यवस्था बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नरकटियागंज स्थित बिनु सर्जिकल केयर हॉस्पिटल (पूर्व में नीतू सर्जिकल केयर) में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मृत्यु हो जाने की सूचना जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है।

फोटो : अमिट लेख

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर MOIC, नरकटियागंज एवं थाना प्रभारी, नरकटियागंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। उक्त निजी अस्पताल को प्रशासनिक नियंत्रण में लेते हुए सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा है कि किसी भी स्तर पर यदि चिकित्सकीय लापरवाही या वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन पाया जाता है, तो संबंधित अस्पताल संचालक एवं चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post