AMIT LEKH

Post: एसएसटी द्वारा मेघोली एवं बासोपट्टी चेक पोस्ट पर रु. 1.58 लाख नकद जब्त

एसएसटी द्वारा मेघोली एवं बासोपट्टी चेक पोस्ट पर रु. 1.58 लाख नकद जब्त

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल संख्या BR-22BF-6580 पर सवार दो व्यक्तियों (1) शनि कुमार यादव, पिता –छोटी यादव (2) हसन इमाम, पिता – मोटी देवान, निवासी –माधोपुर बैरिया, थाना –गौनाहा से रु. 77,000 (सत्तहत्तर हजार रुपये) नकद बरामद किए गए

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र पश्चिम चम्पारण जिले में सघन वाहन जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में एसएसटी मेघोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल संख्या BR-22BF-6580 पर सवार दो व्यक्तियों (1) शनि कुमार यादव, पिता – छोटी यादव (2) हसन इमाम, पिता – मोटी देवान, निवासी – माधोपुर बैरिया, थाना – गौनाहा से रु. 77,000 (सत्तहत्तर हजार रुपये) नकद बरामद किए गए। उक्त राशि एवं मोटरसाइकिल को विधिसम्मत रूप से जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।वहीं दूसरी ओर, एसएसटी चेक पोस्ट बासोपट्टी (शनिचरी थाना क्षेत्र) में वाहन जांच के क्रम में विश्वनाथ चौधरी, पिता – जंगी चौधरी, निवासी – बसोपट्टी, थाना – शनिचरी के पास से रु. 81,500 (इक्या़सी हजार पांच सौ रुपये) नकद बरामद कर विधिवत जब्ती की कार्रवाई की गई है। दोनों ही मामलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post