



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
चनपटिया में छापामारी कर एक लोडेड पिस्टल, जिंदा गोली-6, खाली खोखा-6 एवं पिस्टल के मैगजीन के साथ एक अन्य व्यक्ति आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। साठी थाना पुलिस ने दो आर्म्स, जिन्दा गोली, खोखा एवं चाकू के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पूर्व अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण,मादक पदार्थ की बरामदगी, अवैध आर्म्स की बरामदगी एवं शराब की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण भेतिया के निर्देशन पर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग एवं छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 19.10.25 को बेतिया पुलिस को गोपनीय सूचना मिली की साठी नौमी चौक पर एक व्यक्ति आपराधिक घटना करने के उद्देश्य सेअवैध आर्म्स लेकर बैठा हुआ है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवमी चौक से हिमांशु कुमार सिंह को अवैध लोडेड देसीकट्टा के साथ पकड़ा गया। हिमांशु कुमार के निशानदेही पर ग्राम बाबू टोला लछनौता थाना साठी एवं ग्राम खरदेऊ महना थाना चनपटिया में छापामारी कर एक लोडेड पिस्टल, जिंदा गोली-6, खाली खोखा-6 एवं पिस्टल के मैगजीन के साथ एक अन्य व्यक्ति आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य अभियुक्त रानू सिंह भागने में सफल रहा। इस संबंध में साठी थाना कांड संख्या 270/25 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।
बरामदगी :
1. पिस्टल-1
2.देसी कट्टा-1
3. जिंदा गोली-6
4. पिस्टल का मैगजीन-2
5.खोखा-6
6. चाकू-1
7. मोबाइल फोन-2
गिरफ्तारी :
1. हिमांशु कुमार सिंह पिता मृत्युंजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ग्राम बाबू टोला लक्षनौता थाना साठी।
2. आयुष पांडेय पिता पप्पू पांडेय ग्राम खरदेउ महना थाना चनपटिया दोनों जिला पश्चिम भंचंपारण बेतिया।